May 6, 2024, 07:13 AM IST

उम्र के अनुसार फास्टिंग ब्लड शुगर कितना होना चाहिए

Ritu Singh

उम्र के अनुसार फास्टिंग ब्लड शुगर की नॉर्मल रेंज भी चेंज होती रहती है. 

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए उम्र के अनुसार सही फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल का पता होना जरूरी है.

तो चलिए जानें जानें कि सुबह खाली पेट आपका ब्लड शुगर लेवल यानी फास्टिंग ब्लड शुगर कितना होना चाहिए.

6 to 12 साल तक के बच्चों में फास्टिंग ब्लड शुगर की नॉर्मल रेंज 80 to 180 mg/dL होनी चाहिए.

13 to 19 साल तक की उम्र में फास्टिंग ब्लड शुगर की रेंज 70 to 150 mg/dL के बीच होनी चाहिए.

20 से 39 की उम्र तक की उम्र में फास्टिंग ब्लड शुगर की रेंज 70 to 100 mg/dL

40 से 70 की उम्र के बीच फास्टिंग ब्लड शुगर की रेंज 90 से 130 mg/dL रहनी चाहिए.

25 से 35 की उम्र में अगर ब्लड शुगर 100 से ऊपर जा रहा है, तो नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर लेवल में जांच करते रहना चाहिए

वहीं 45 से ऊपर की उम्र में यह समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.